क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी से उमरा के लिए जायरीनों का जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना,मदीने का मुसाफ़िर मुबारक हो नारों से गूँजा कस्बा।

दुद्धी/सोनभद्र।सोमवार को लगभग 8 बजें शाम काल स्थानीय नगर से उमरा के लिए जायरीनों का एक 23 लोगों का जत्था मक्का मदीना शरीफ के लिए रवाना हुए।

मदीने का सफ़र हैं और मैं नमदिदा नमदिदा के तर्ज पर जायरीनों की टोली जुबा पर गुनगुनाते हुए रवाना हुए।जायरीनों का परिवारवालों सहित स्थानीय लोगों ने जायरीनों को गले मे फूलों हार पहनाकर,,जायरिने मदीना,मदीने का मुसाफ़िर मुबारक हो मुबारक हो का नारा लगाते हुए खुशी खुशी रवाना किया।मौके पर सदर दुद्धी जामा मस्जिद कल्लन खान,सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी फत्तेह मोहम्मद खान,कलीमुल्ला खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।