क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)


गुमटी का ताला तोड़ हजारों की चोरी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सोमवार बीती रात्रि स्थानीय नगर के स्टेशन रोड में ईटा मंडी के सामने एक पश्चिम की ओर सड़क के किनारे रखें एक गुमटी का ताला तोड़ गरीब व्यक्ति का हजारों की नगदी सहित सामान चोरी हो गई।
दुकान स्वामी राम बाबू स्व0 पिता माता चरण निवासी वार्ड नम्बर 2 बढ़नी नाला दुद्धी निवासी का एक छोटा सा गुमटी में दुकान खोलकर रखा था, उसी दुकान से अपना और अपने परिजनों का जीविकोपार्जन करता था।खाने पीने की चक्कर मे घर चोरवा गुमटी का ताला तोड़ गुटखा,सिगरेट,बिस्किट,टॉफी,नमकीन जैसे खाने पीने वाली हजारों रुपए की सामान व कुछ नगदी लगभग सैकड़ों रुपये चोरी कर ले गए।
गुमटी का दुकान स्वामी राम बाबू निहायत ही शरीफ व बेसहारा गरीब व्यक्ति हैं दो बच्चें हैं दोनों बच्चें विकलांग हैं।घर चोरवा खाने पीने के चक्कर में गरीब व्यक्ति को भी नही छोड़े चोर,दुकान स्वामी ने बताया कि नगद और सामान कर के लगभग 4 से 5 हजार रुपये की चोरी हुई हैं।
