1 min read

ईद-ए-मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर,झांकियों से जगमगाया जा रहा जामा मस्जिद दुद्धी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ईद-ए-मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर,झांकियों से जगमगाया जा रहा जामा मस्जिद।

दुद्धी/सोनभद्र।आगामी 5 वी तारीख को होने वाली त्यौहार ईद-ए मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर दिख रहा हैं।बारह रबीउवल शरीफ के मौके पर दुद्धी जामा मस्जिद को झांकियों से जगमगाया जा रहा हैं साथ ही साथ सभी घरों के छतों पर इसलामिक झंडा लगाकर लहराया जा रहा हैं वही गली मोहल्ले को झालरों से सजाया जा रहा हैं।दुकानों पर इस्लामिक झंडा जोरों पर बिक्री किया जा रहा हैं।

पैग़म्बर मोहम्मद साहब आये तो अंधेरा हटी उँजाला सटी।

पैग़म्बर मोहम्मद आये तो मजहबे इस्लाम धर्म का पूरे दुनियाभर में बोलबाला हुआ।

पैग़म्बरे इस्लाम का आना पूरे दुनियाभर में हुजूर की आमद की खुशी में हर घर इस्लामिक झंडा लहराया जाता हैं।हुजूर पैग़म्बरे रसूल मोहम्मद साहब का ख़ुदा ने ऐसे वक्त पर दुनियां में भेजा था न रात थी न ही दिन था ऐसे वक्त पर ख़ुदा ने दोनों आलम के मालिकों मुख़्तार को भेजा इधर रात जाने वाली थी और दिन आने वाला था एक तरफ अंधेरा फट रही थी तो दूसरी तरफ उँजाला सट रहा था।

ज़मीनों जमा तुम्हारे लिए मकीनों मकाँ तम्हारे लिए।

चुनिनों व चुना तुम्हारे लिए बनें दो जहाँ तुम्हारे लिए।

उस वक्त ख़ुदा ने पैग़म्बरे रसूल मोहम्मद मुस्तफा जानें रहमत को दुनियां में दुनियां के बीचों बीच सेंटर में मॉ आमिना के कोख़ से जन्म दिया दिन था सोमवार का तारीख़ थी 12 रबीउवल 571 हिजरी सऊदी अरब की सरजमीने पाक पर आमद आमद हुई।

जिसके अंदर मोह हैं न माया,वही पैग़म्बर मोहम्मद सल्ललाहो व आलैही वस्सलाम,

मुस्तफाजा ने रहमत पे लाखों सलाम समये बज्मे हिदायत पे लाखो सलाम।

तुमपे लाखों दुरूद तुम ही पर करोड़ो सलाम।