1 min read

आईजीआरएस/जनशिकायतों का निस्तारण में लापरवाही बरतने पर 3 उपनिरीक्षको को SP द्वारा निलंबित किया गया

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आईजीआरएस/जनशिकायतों का निस्तारण में लापरवाही बरतने पर 3 उपनिरीक्षको को SP द्वारा निलंबित किया गया।

सोनभद्र।स्थानीय जिले के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज, हाथीनाला व पिपरी के उपनिरीक्षकगण को विवेचनाओं, आईजीआरएस एवं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने के कारण पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा निलंबित किए जाने के सम्बन्ध में-*

अवगत कराना है कि उ0नि0 इजहार खान पीएनओ- 892322251 थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 विनय कुमार सिंह पीएनओ- 912761639 थाना हाथीनाला, उ0नि0 रमेश सिंह कुशवाहा पीएनओ- 942090116 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र में नियुक्त है। उपनिरीक्षकगण उपरोक्त द्वारा विवेचनाओं, आईजीआरएस एवं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने के कारण पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कराई जा रही है।