क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार!
पिपरी/सोनभद्र।25 हजार रुपये के इनामी बदमाश चंद्रेश कुमार बैठा को दिन रविवार को पिपरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. चंद्रेश ने एक 6 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अगवा कर लिया था. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मारकर एनकाउंटर कर उसे घायल अवस्था में मौके से धर दबोच।
31 अगस्त, 2025 को पिपरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 6 साल की मासूम बच्ची को चंद्रेश ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए मु0अ0सं0-175/2025 धारा 137 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने घेरा, बदमाश ने दागी गोलियां
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया. पिपरी पुलिस को 1 सितंबर, 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी धौकी नाला की तरफ आ रहा है. पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाकर उसे घेर लिया. खुद को फंसा देख, चंद्रेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
बदमाश की गोलीबारी से घबराई नहीं, बल्कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली चंद्रेश के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
झारखंड का रहने वाला है आरोपी
घायल बदमाश चंद्रेश कुमार बैठा झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी थाना अंतर्गत सगमापुतुर गांव का रहने वाला है. उसे तुरंत इलाज के लिए सीएससी म्योरपुर ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे चंद्रेश पर पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पिपरी पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में पिपरी पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।मौके पर शांति और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. पिपरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।