क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

राजकीय आईटीआई दुद्धी में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला ,166 अभ्यर्थी चयनित।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में शनिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का भव्य आयोजन किया गया। यह मेला सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
मेले में हिण्डालकों इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, सनब्राइट मैनपावर सॉल्यूशन प्रा. लि., एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि. तथा सुजुकी प्रा. लि. जैसी नामचीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर मार्गदर्शन किया। कुल 318 अभ्यर्थियों में से प्रथम चरण में 166 युवा चयनित हुए।
हिण्डालकों इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट में 55 ,सनब्राइट मैनपावर सॉल्यूशन प्रा. लि.में 25,एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि. में 35 ,और सुजुकी प्रा. लि. में 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया ।
इस अवसर पर नोडल प्राचार्य रविन्द्र पटेल, प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद प्रजापति वेल्डर संजय श्रीवास्तव, अप्रेंटिस प्रभारी विनोद कुमार यादव समेत आईटीआई के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
चयनित अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें रोजगार के साथ बेहतर भविष्य की राह दिखाते हैं। वहीं कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने पर प्रसन्नता जताई।