दुद्धी की ऐतिहासिक श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ 18 सितम्बर से,पदाधिकारी कार्यकर्ता बेहतर व्यवस्था के तैयारियों में जुटे
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी की ऐतिहासिक श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ 18 सितम्बर से,पदाधिकारी कार्यकर्ता बेहतर व्यवस्था के तैयारियों में जुटे।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धीनगर में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक ऐतिहासिक श्रीरामलीला का आयोजन इस बार 18 सितम्बर 2025 गुरुवार से प्रारम्भ होगा। इस आयोजन की शुरुआत स्थानीय श्रीरामलीला नाट्य कला परिषद दुद्धी के तत्वावधान में की जाएगी।
श्रीरामलीला दुद्धी की सांस्कृतिक पहचान मानी जाती है जिसकी परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। वर्षों से नगरवासियों के सहयोग और कमेटी की सक्रियता से इस आयोजन को भव्यता के साथ संपन्न कराया जाता रहा है। यहाँ मंचित श्रीरामलीला न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करती है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता और नैतिक मूल्यों के प्रसार का माध्यम भी बनती है।
मंचन का उद्घाटन 18 सितम्बर को धार्मिक अनुष्ठानों और हवन-पूजन के साथ किया जाएगा। उसके बाद प्रतिदिन रामायण के प्रसंगों का जीवंत मंचन परिषद के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
श्रीरामलीला कमेटी दुद्धी के नवनियुक्त अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि एवं महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार की लीला को और भी आकर्षक बनाने के लिए मंच सज्जा और पारंपरिक परिधानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समिति के सभी पदाधिकारी तथा स्थानीय कार्यकर्ता बेहतर व्यवस्था हेतु लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हर वर्ष होने वाला यह आयोजन सिर्फ़ धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने वाला सामाजिक पर्व भी है। इसमें हर उम्र और वर्ग के लोग सम्मिलित होकर रामलीला के संदेश सत्य, धर्म और न्याय की विजय को आत्मसात करते हैं।
नगर के बुद्धिजीवियों और वरिष्ठ नागरिकों के अनुसार दुद्धी की रामलीला अपने अनुशासन, भव्यता और अनुकरणीय प्रस्तुतियों की वजह से पूरे क्षेत्र में विशेष पहचान बनाए हुए है।
