1 min read

दबंग महिलाओं का आतंक, तीन फरियादियों ने की थाने पर शिकायत, कारवाही जीरो

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

दबंग महिलाओं का आतंक, तीन फरियादियों ने की थाने पर शिकायत, कारवाही जीरो।

सुल्तानपुर – सुल्तानपुर में दबंग महिलाओं के आतंक से गांव के लोग काफी परेशान है। ऐसे में महिलाओं के खिलाफ थाने पर शिकायत तो की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में लोग कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं

दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अभिया खुर्द गांव से जुड़ा हुआ है। जहां इसी गांव के रहने वाले अभय कुमार पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे ने बीती 16 अगस्त को थाने पर शिकायती पत्र देते हुए बताया, कि गांव की रहने वाली निर्मला दुबे पत्नी दया शंकर व पौत्री उमा दुबे पुत्री जुगल किशोर सरहंग किस्म की है। बीती 16 अगस्त को करीब 11:30 बजे उक्त महिलाओं ने अभय कुमार पांडे और उनके परिवार के साथ अभद्रता करते हुए सभी को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वही दूसरा मामला भी अभिया खुर्द गांव से ही जुड़ा हुआ है। जहां इसी गांव की रहने वाली विमला देवी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की बीती 15 अगस्त को करीब शाम 4:30 बजे निर्मला दुबे और उमा दुबे द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं तीसरा मामला भी इसी गांव से जुड़ा हुआ है। जहां कोतवाली देहात क्षेत्र के बेलासदा गांव की रहने वाली मीनाक्षी पांडे ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती 16 अगस्त को निर्मला दुबे और उमा दुबे द्वारा उनके कमरे का ताला तोड़कर कब्जा करने की नीयत से सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। और कुछ सामान गायब कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब मीनाक्षी पांडे को हुई तो वह फौरन अपने घर (मायके) अभिया खुर्द पहुंची। जहां पहले से मौजूद निर्मला दुबे और उमा दुबे ने मीनाक्षी पांडे के साथ मारपीट की, इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने थाने पर शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि ऐसी सरहंग किस्म की महिलाऐ जो आए दिन किसी न किसी के साथ किसी न किसी घटना को अंजाम दे रही है फिर भी पुलिस उन पर कार्रवाई करने में नाकाम क्यों है। वही इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित मीनाक्षी पांडे का कहना है कि वह न्याय पाने के लिए जिले के उच्च अधिकारियों से अपनी फरियाद लगाएंगी।