1 min read

बघाडू लैम्पस में 220 बोरी यूरिया,लाइन में ख़ड़े हजारों किसान,पुलिस व पीएसी की निगरानी में वितरण हो रही युरिया

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बघाडू लैम्पस में 220 बोरी यूरिया,लाइन में ख़ड़े हजारों किसान,पुलिस व पीएसी की निगरानी में वितरण हो रही यूरिया

उप जिलाधिकारी दुद्धी का बयान जितना ऊपर से आ रहा हैं युरिया का स्टाक उसी हिसाब से किसानों में वितरण किया जा रहा हैं यूरिया।

दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम बघाडू लँगड़ी मोड़ के निकट लैम्पस में मात्र 220 बोरी युरिया और लाइन में खड़े आस लगाएं हज़ारों किसान,पुलिस व पीएसी की मुस्तैदी में बंट रही यूरिया।यूरिया लेने के लिए हजारों किसान लाइन में आस लगाए 7 बजें सुबह से लाइन में खड़े होकर इंतिजार करते हैं कि मुझें यूरिया मिलेगा तो अपने धान की खेती में अच्छे पैदावार के लिए डालेंगे,बांटने का समय 10 बजें किसानों को बांटी जा रही यूरिया लैम्पस में 11:30 बजें से।

खजूरी में यूरिया वितरण के दौरान किसानों की लम्बी कतार की भीड़

ग्राम खजूरी में किसानों की लम्बी कतार लगी रही आवा जाहि करने वालें लोगों को भी परेशानी दो पुलिस की निगरानी में कठिनाइयों के बिच बांटी जा रही यूरिया।

।।उप जिलाधिकारी दुद्धी का बयान।।

यूरिया को लेकर उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल कुमार यादव से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा ऊपर से जैसे जैसे यूरिया की स्टाक आ रही हैं उसी प्रकार लैम्पस में से किसानों में वितरण किया जा रहा हैं।

स्थानीय अधिकारी तो कहते हुए निकल जा रहें हैं लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो सरकार किसानों को अधिक मात्रा में यूरिया उपलब्ध नही कराने पा रही हैं आखिर वजह क्या हैं किसान धूप में खड़े होकर लम्बी कतार लगाकर भूख और प्यास की सिद्दत के बीच ख़ड़े होकर इंतिजार करतें हैं कि मुझें भी यूरीया मिल जाता।आगे जो खड़े किसानों को तो मिल जाता हैं लेकिन जो बीच का नम्बर जैसे सुरू होता हैं पिछे खड़े लाइन में लगें किसानों को यूरिया नही मिलने पाता हैं,यूरिया वितरण के दौरान गैदरिंग व किसी तरह की बदरेशन न हो सके सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी प्रभारी अमवार मक्खन लाल के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैदी के साथ चाक चौबंद के साथ लगें रहें।