1 min read

सिध्वादामर में धारदार हथियार से मजदूर पर हमला कर किया घायल, जिला अस्पताल रेफर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सिध्वादामर में धारदार हथियार से मजदूर पर हमला कर किया घायल, जिला अस्पताल रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय कोतवाली के अमवार चौकी क्षेत्र के सिध्वादामर में बृहस्पतिवार की दोपहर एक व्यक्ति ने एक मजदूर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल। वही वारदात को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय शंम्भु खरवार पुत्र लखपत निवासी भिसुर हाल पता पुनर्वास कालोनी अमवार पर गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे सिध्वादामर में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। और गर्दन पर जानलेवा वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया। सूचना पर अमवार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से सीएचसी दुद्धी भेजा। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सिध्वादामर में खजूरी निवासी एक व्यक्ति ने शम्भू पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद की घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।