दुद्धी:सड़क दुर्घटना में मुन्ना चाय दुकान के टेलगुड़वा में मृत्यु
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सड़क दुर्घटना में मुन्ना चाय दुकान की टेलगुड़वा में मृत्यु।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर में निवास करने वालें मुन्ना जायसवाल (55) वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।व्यपार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने बताया कि मृतक अपना इलाज के लिए बनारस गए हुए थे इलाज करा कर बाई बस लौट रहे थे मृतक के मौसेरे भाई ने चोपन में बाइक पर बैठाकर अपने गांव हल्दी कोटा लेकर जा रहा था। तेलगुड़वा के पास गाड़ी कुचल कर मौके से भाग निकली मौके पर मुन्ना जायसवाल का मुत्यु हो गई।चालक मौसी जात भाई चोटिल हो गया।मृतक का पेशे से चाय की दुकान था दुद्धी जामा मस्जिद के ठीक सामने वाली गली में।दैनिक जागरण के पूर्व पत्रकार अमरनाथ जायसवाल ने भगिनदान देकर अपने यहां बसाए थे,मृतक काफी सालों से दुद्धी वार्ड नम्बर 5 मल्देवा रोड में निवास करतें थे।
