भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर हुआ निर्णय
Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर हुआ निर्णय!
सुलतानपुर – जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 04 अगस्त 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक वर्षा के कारण विद्यालयों में आने-जाने में विद्यार्थियों को कठिनाई हो सकती है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
