1 min read

हरनाकछार में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार युवक की मौत

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

हरनाकछार में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार युवक की मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)एनएच 39 रांची-रीवां राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव के दशरथ मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक लालमन (24 )पुत्र ज्ञानी यादव निवासी हरनाकछार के बड़े भाई विनय यादव के मुताबिक लालमन बाइक से किसी को पैसे देने की बात बोलकर घर से निकला था कि हरनाकछार गांव के दशरथ मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में लालमन घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विन्ढमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए रेफर कर दिया गया।जिसके बाद परिजन युवक को निजी साधन से लेकर सीएचसी दुद्धी पहुंचे । जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद लालमन को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
मृतक के बड़े भाई विनय यादव ने बताया कि लालमन यादव का विवाह इसी वर्ष 8 मई 2025 को दिघुल गांव में हुआ था।
मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था ।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।