1 min read

दो अलग-अलग गांवों में सर्पदंश से शिकार दो लोग सीएचसी दुद्धी में भर्ती

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दो अलग-अलग गांवों में सर्पदंश से शिकार दो लोग सीएचसी दुद्धी में भर्ती।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में सर्पदंश की घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना समाने आई है ।दोनों घायलों को इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया है ।
सर्पदंश की पहली घटना बीडर गांव से आई है जहां 17 वर्षीय कृष्णकांत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बीडर को अज्ञात विषैले सर्प ने डस लिया ।बताया जाता है कि कृष्णकांत बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे अपने कच्चे मकान के दीवार के ऊपर में रखें पेन को ढूंढ रहा था कि दीवार के ऊपर कोने में छिपकर बैठे अज्ञात विषैले सर्प ने डस लिया ।
आनन फानन में परिजनों ने निजी साधन से कृष्णकांत को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया ।
वहीं दूसरी घटना टेढ़ा गांव से आई है जहां 35 वर्षीय बिमली देवी पत्नी राम प्यारे निवासी ग्राम टेढ़ा को अज्ञात विषैले सर्प ने डस लिया ।बताया जाता है कि बिमली देवी शुक्रवार अपराह्न करीब 12 बजे घर से 100 मीटर दूरी खेत में घास काट रही थी कि घास में छिपे अज्ञात विषैले सर्प ने महिला दाया हाथ में डस लिया ।
आनन फानन में परिजन महिला को निजी साधन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया ।
फिलहाल दोनों सर्पदंश के पीड़ितों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है ।
ग्राम बीड़र निवासी पीड़ित कृष्णकांत के पिता अयोध्या प्रसाद के मुताबिक कृष्णकांत की स्थिति पहले से अब बेहतर बताया गया है।