नगरपंचायत अध्यक्ष ने एचडीएफसी बैंक एटीएम का किया उद्घाटन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नगरपंचायत अध्यक्ष ने एचडीएफसी बैंक एटीएम का किया उद्घाटन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय एचडीएफसी बैंक के एटीएम का मंगलवार को विधिवत पूजन अर्चन के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक कुलदीप जैन ने बताया कि इस एटीएम में कैश रीसाइक्लर मशीन लगाई गई है,जो नकद जमा और निकासी दोनों की सुविधा प्रदान करता है ।इसके अलावा नोटों की वास्तविकता ,शुद्धता और वैधता की जांच भी करता है।
बताया कि कैश रीसाइक्लर मशीन के साथ, ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं अधिक सुविधाजनक और कुशल तरीके से मिलेंगी। इस तरह की आधुनिक सुविधाएं स्थानीय लोगों के लिए बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाती हैं।
इससे पूर्व शाखा प्रबंधक ने नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन का अंगवस्त्रम व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कुलदीप जैन, डॉ लवकुश प्रजापति ,संतोष जायसवाल , डॉ संजय गुप्त,जितेंद्र चंद्रवंशी ,धीरज जायसवाल ,आनन्द अग्रहरि,दीपक पांडे,गौरव कुमार यादव,मोहम्मद शाहनवाज,देवेश मिश्रा,निशांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
