कनहर नदी में नहाने गए युवक नदी में डूबा, अभी तक नहीं चला पता, ग्रामीणों द्वारा खोजबीन जारी
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कनहर नदी में नहाने गए युवक नदी में डूबा, अभी तक नहीं चला पता, ग्रामीणों द्वारा खोजबीन जारी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)बीते सोमवार की शाम शाहपुर गांव निवासी युवक कनहर नदी में नहाने के दौरान नदी में डूब गया l गांव के ग्रामीणों के द्वारा नदी में काफी खोज बिन किया गया लेकिन कहीं भी युवक का पता नहीं चल सका l अभी तक युवक का पता ना चल पाने से परिजनों में कोहराम मच गया है l गांव के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार गोंड ने बताया कि संतोष कुमार 35 पुत्र सुरेश प्रसाद चेरो निवासी शाहपुर सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 नहाने के लिए घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर अपने एक पुत्र नंदू के साथ कनहर नदी छठघाट गया हुआ थाl नहाने के लिए नदी में उतरा उसके बाद संतोष का कहानी पता नहीं चल सकाl काफी देर होने के बाद नदी से बाहर न निकलने के कारण नंदू (पुत्र)घर गया और परिजनों को बताया । परिवार के लोग के साथ गांव के ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे और खोजबीन शुरू किया लेकिन आज मंगलवार दोपहर समाचार लिखें जाने तक युवक का कहीं पता नहीं चल सका l परिवार के लोग काफी परेशान और हैरान है दहाड़े मार कर रो बिलख रहे हैं l ग्राम प्रधान ने बताया कि संतोष कुमार पूर्व विधायक हरिराम चेरों के साले बताए गए हैं l ग्राम प्रधान ने बताया कि छठ घाट और जोरकहु के अलावा अन्य स्थानों पर भी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका हैl कनहर नदी में लगातार बाढ़ के चलते नदी में पानी का बहाव अधिक है जिसके चलते पानी के तेज धार में नदी में बह जाने की आशंका व्यक्ति जा रही है ।कोई नदी का तैराक नहीं होने से युवक की खोजबीन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l
