Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर- आकृति अग्रहरि
दबंगों ने बंद की सार्वजनिक नाली, फौजी परिवार ने डीएम से लगाई मदद की गुहार!
सुल्तानपुर – बल्दीराय थाना क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी फौजी शैलेंद्र कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सार्वजनिक नाली जो सरकारी मद से बनाई जा रही थी। दबंगई के बल पर गांव के कुछ लोगों ने उसे पर अवैध अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। नाली पर जबरन सीमेंटेड पदार्थ डालकर जल बहाव को रोक दिया गया है। जिससे घरों से पानी निकालने को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। जनता दर्शन और तहसील दिवस में कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। फौजी शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि अभी तक जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार बल्दीराय, एसडीएम बल्दीराय समेत कर्मचारी मौके पर इस दबंगई को देखने तक नहीं पहुंचा है।
