Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
इसौली विधानसभा में सम्पर्कमार्गों के बदहाली को नजरन्दाज कर रहे जनप्रतिनिध!
सांसद व विधायक के सौतेले व्यवहार से जनता परेशान!
बल्दीराय/सुल्तानपुर – इसौली विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के विकास के पोल खोल रहीं सम्पर्क मार्गों की दुर्दशा , जनता के लिए “बड़ी” समस्या बन गयी है ।विकास की ढोल पीट रहे जनप्रतिनिधियों की , क्षेत्र में उपस्थिति महज कुछ विशेष लोगों तक ही है , जनप्रतिनिधियों के नजरन्दाजी के चलते आम जनता के समस्याऐं जस की तस बनी हुई हैं ।
इसौली विधानसभा के तहसील बल्दीराय के इसौली में आने वाले कई सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल हैं। सड़कों में गड्ढे , यात्रियों के मुसीबत बन गए हैं ।बरसात होते ही इन सड़कों पर चलना ,खतरा मोल लेने जैसा है। विशेषतया ,इन्ही रास्तों से ,छात्र व छात्राएं,बीमार ,तीमार प्रतिदिन विद्यालय आने जाने को मजबूर हैं ।
सांसद और विधायक जनता के इन बड़ी समस्यायों से जैसे कोई सरोकार ही नही है ।देखा जाय तो सतहरी ग्रामसभा के बलराज के पुरवा बड़ी नहर से बिसावां तक रास्ता , देहलीबाजार से टेडरसा तक ,पीरोसरैया से पूरे भीखी पांडेय ब्रमहौली तक ,पीरोसरैया नहर से पडरे तक , सतहरी से खारा तक, लँगड़ीबाजार से बड़का बिसावां होते हुए छोटका बिसावां तक ,तथा देहलीबाजार से वलीपुर सड़कों में बड़े बड़े खरनाक गड्ढे जनप्रतिनिधियों के विकास के बड़े “दावा” के पोल खोल रहे हैं ।उपरोक्त समपर्क मार्गों को बनवाने/मरम्मत के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि ने आवाज नही उठायी । जबकि बरसात सिर पर है और यात्रियों को इन्ही रास्तों पर ,जान जोखिम में डालकर यात्रा करना पड़ेगा ।इन्ही सड़कों से जिला के प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना होता है । इसौली विधानसभा क्षेत्र के , उत्तरी भाग के लोगों के साथ सौतेले व्यवहार से ,जनता में आक्रोश है ।क्षेत्र के ,चंदौर के रणजीत सिंह ,पडरे प्रधान प्रति० अरशद ,देहलीबाजार प्रधान विशाल शुक्ल ,विसावां काली सहाय सिंह ,Ad आनंद तिवारी , हेमन्त सिंह, मनुज यादव , पडरे राम लोचन सरोज ,ऐंजर प्रदीप सिंह , विजय पांडेय , मो०इस्लाम आदि लोगों ने जनहित में, जिला प्रशासन Arya उपरोक्त बदहाल सड़कों के अतिशीघ्र निर्माण /मरम्मत की मांग की है।
