क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी में पारंपरिक रूप से निकला मोहर्रम का जुलूस ,उमड़ा सैलाब।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे में रविवार को मोहर्रम के अवसर पर पारंपरिक जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और एकता का संदेश दिया।
जुलूस में अखाड़े, ताजिये और अलम शामिल थे, जो नगर से लगे आसपास के ग्रामीण अंचलों व कस्बे के विभिन्न वार्डों मोहल्लों से शामिल हुए थे। जुलूस में ढोल ताशे की गूंज के बीच लोगों ने “या अली या हुसैन की आवाज बुलंद कीं।
जुलूस देर शाम संकटमोचन मंदिर तिराहे पर अखाड़े में तब्दील हुई।जहां घंटों चले अखाड़ा प्रदर्शन में एक से बढ़कर एक पुरानी पारंपरिक कौशल कला का प्रदर्शन किया। साथ हैरतअंगेज लाठी डंडे के प्रदर्शन से लोगों को मनमुग्ध कर दिया । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मंच पर उपस्थित मुख्य व विशिष्ट अथिति के हाथों नगद व पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।जुलूस में दर्जनों की संख्या में निकले ताजिए के अलावा सिप्पड़ मोहर्रम में आकर्षण का केंद्र रहा।
जुलूस के दौरान विभिन्न इस्लामी संगठनों व समाजसेवियों द्वारा जगह जगह खिचड़ी जलपान आदि का व्यवस्था किया गया ,जिसका लोगों ने भरपूर लुप्त उठाया।
इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी और केंद्रीय अखाड़ा कमेटी ने जुलूस के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।इसके अलावा मुस्लिम समाज के लोगों ने जिम्मेदारी निभाई और जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
जुलूस के दौरान पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखने को मिली।एसडीएम निखिल यादव सीओ राजेशकुमार राय कोतवाल मनोज सिंह के अलावा पी एस सी जवानों व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद खान उर्फ़ मन्नू, मेराज हुसैन, जामा मस्जिद के सदर कल्लन खान, तालिब अलि शाह, मुख्तार अंसारी, अहमद अली, कलीमुल्लाह खान ,निजामुद्दीन, इब्राहिम खा, राकेश आजाद,फिरोज खलीफा, मैनू खलीफा, टुन्नू खान,रौशन अली, महबूब खां,नेहाल खलीफा,मुजीब खान सहित बड़ी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन फैजुल्ला खान ने किया ।