क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एक विवाहिता ने खाया विषाक्त तो दूसरे ने किया सिंदूर का सेवन ,पहला रेफर ,दूसरा भर्ती।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)क्षेत्र से दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं जहां एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया तो वहीं दूसरी विवाहिता ने सिंदूर का सेवन कर लिया है। पहली घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में हुई, जहां 60 वर्षीय नकबसिया देवी पत्नी छठनपाल ने घर में रखे चूहा मारने की दवा का सेवन कर लिया। उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

नकबसिया देवी के मझिले पुत्र सिकंदर पाल ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनकी पत्नी ने घटना की जानकारी दी, जब वह दिहाड़ी पर काम कर रहे थे। इसके बाद वह घर पहुंचे और अपनी मां को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले गए।
वहीं दूसरी घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के डूमरा (महुली) में एक 30 वर्षीय विवाहिता राधा देवी पत्नी श्रवण कुमार ने शनिवार की देर शाम सिंदूर का सेवन कर लिया। परिजन उन्हें शनिवार की सुबह 10 बजे निजी साधन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। राधा देवी का विवाह 2022 में हुआ था और उनका दो साल का एक लड़का है।फिलहाल विवाहिता की स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।