1 min read

सोनभद्र में मॉर्निंग कोर्ट खत्म आज से चलेगी नियमित कोर्ट

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एड0 राजेश पाठक

सोनभद्र में मॉर्निंग कोर्ट खत्म
आज से चलेगी नियमित कोर्ट
सोनभद्र। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन के आदेशानुसार सोनभद्र जिले में दो माह से चल रही मॉर्निंग कोर्ट सोमवार से खत्म हो गई। अब मंगलवार से नियमित कोर्ट सुबह 10 बजे से चलेगी।
बता दें कि सोनभद्र जिले की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन के आदेशानुसार मई और जून माह तक मॉर्निंग कोर्ट प्रातः 6 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चल रही थी। अब मंगलवार यानि एक जुलाई से पुनः पहले की तरह नियमित कोर्ट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। जिसकी वजह से एकबार फिर से समय बदलने पर न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, मुंशियों, वादकारियों आदि को अपने खान-पान से लेकर हर कार्यो में बदलाव करना पड़ेगा। जिससे एकबार फिर से कुछ दिनों के लिए व्यतिक्रम रहेगा, बाद में अर्जेस्ट हो जाएगा।