क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 कुंतल अवैध गांजा बरामद, एक करोड रुपए की कीमत।

झारखण्ड की डीसीएम ट्रक में चावल के नीचे रखकर ले जाया जा रहा था गांजा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक से गांजा बरामद किया, जिसमें चावल की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर रखा गया था। झारखंड से गंजा की तस्करी करके उत्तर प्रदेश के जिलों में भेजा जा रहा था।
दुद्धी पुलिस ने बीते शनिवार को शाम साढ़े 7 बजे ग्राम रजखड़ स्थित दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर एक ट्रक को रोका, जिसमें चावल की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने आयशर ट्रक संख्या JH16 J635640 से बोरियों में 10 कुंतल अवैध गांजा (कीमत लगभग एक करोड़ रुपये) बरामद कर लिया ।इसके अलावा 276 बोरियों में 81 कुंतल 90 किलो चावल भी अपने कब्जे में ले लिया है । बड़े गौरतलब है कि गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व ०उ०नि० सुरेश चन्द्र द्विवेदी मिठ्ठू प्रसाद रामसजीवन राजेश पाण्डेय हे०का० अशोक सिंह यादव अजय कुमार यादव अमरजीत कुमार सीताराम यादव
राजेश सिंह शामिल रहे ।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में तस्करों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है ।