Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मोटर पार्ट जलकर खाक!
सुल्तानपुर – पंत स्टेडियम के निकट स्थित न्यू अरोड़ा ऑटोमोबाइल की ऑटो पार्ट्स की दुकान है शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई, जिसमें जलकर सारा सामान खाक हो गया।
दुकान मालिक बलविंदर सिंह अरोड़ा ने कोतवाली में सूचना दी थी कि शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे दुकान से धुआं निकलने की सूचना पड़ोसी ने दी थी। मौके पर गया और शटर उठाई तो तेज आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया था। इसका अग्निकांड में दुकान में रखे फर्नीचर और ऑटोमोबाइल पार्ट जलकर खाक हो चुके हैं। तकरीबन 20 से 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।