क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी नगर पंचायत सभासदों का दल लखनऊ के लिए रवाना।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी से नगर पंचायत सभासदों का एक दल लखनऊ के लिए रवाना हो गया है। इस दल में कुल 9 सभासद शामिल हैं, जो लखनऊ में आयोजित एक सेमिनार बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी और वार्डों को सुंदर और स्वच्छ बनाने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, सदन की कार्यवाही के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा होगी।
लखनऊ जाने वाले सभासदों में शाहिद, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, आजाद, धीरज जायसवाल, आनंद कुमार, मोनू सिंह और सोनू खान शामिल हैं। दो सभासद किसी कारणवश लखनऊ नहीं जा सके।
यह बैठक नगर पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें सभासदों को अपने वार्डों के विकास के लिए नए विचार और तरीके मिलेंगे। इससे दुद्धी नगर पंचायत के निवासियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिलने की उम्मीद है ।