क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के स्टांप शुल्क राज्य मंत्री से मिला
•रजिस्ट्री कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार का मामला
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के स्टांप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्री कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
अधिवक्ताओं ने अपने ज्ञापन में बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा आदि मामलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे सरकार का प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बैनामा मामलों में मालामाल हो रहे हैं।
अधिवक्ताओं ने मंत्री को बताया कि दुद्धी में कोषागार का कार्यालय ब्रिटिश समय काल से चला आ रहा था, लेकिन सरकार ने यहां से कम स्टांप बिक्री दिखाकर यहां से हटाकर जिले में समायोजन कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के आदिवासी और दूर-दराज के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ताओं ने मंत्री को दुद्धी को जिला बनाए जाने से संबंधित सरकार के वादे को पूरा करने के बाबत भी अवगत कराया।
प्रदेश के स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि रजिस्ट्री विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है और किसी भी प्रकार की समझौता नहीं किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि कतिपय अधिकारियों ने गलत रिपोर्टिंग किया था, जिसके चलते कोषागार को जिले में समायोजित किया गया था। उन्होंने भरोसा दिया कि शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए कोषागार से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, जितेंद्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, आनंद कुमार शहीद और कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।