1 min read

सिविल बार एसोसिएशन आम सभा की बैठक 25 जून को

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सिविल बार एसोसिएशन आम सभा की बैठक 25 जून को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में आगामी 25 जून को संघ की एक आम सभा बैठक आयोजित की गई हैl बैठक की जानकारी एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एवं सिविल बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने जानकारी संयुक्त रूप से दिया है l उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगाl उन्होंने आम सदस्यों से अपील किया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनावे l बैठक 12:00 दोपहर में बार के सभागार में होगा l