1 min read

दुद्धी में आज 20 जून को विशाल धरना प्रदर्शन

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में आज 20 जून को विशाल धरना प्रदर्शन।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा 20 जून को दुद्धी के टाऊन क्लब क्रिकेट खेल (रामलीला ) मैदान में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। यह प्रदर्शन विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित है, जिनमें वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों और अन्य परम्परागत को धारा 20 के काबिज जमीनों पर तत्काल पट्टा देना, दुद्धी को आदिवासी जिला घोषित करना, किसानों का 10 लाख तक का कर्जा माफ करना , बिजली विभाग द्वारा सुचारू रूप से कटौती मुक्त बिजली वितरण करना और कनहर विस्थापितों को रोजगार मुहाया कराना तथा दाई बायी नहर को तत्काल पूर्ण करना आदि शामिल है ।अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रभारी विगन राम गोड़ ने आज यहां यह जानकारी दी है ।उन्होंने सभी नगरवासियों क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में खेल मैदान दुद्धी पहुंचकर इस संघर्ष को तेज करें। यह प्रदर्शन 20 जून को दोपहर 11 बजे से खेल मैदान दुद्धी में आयोजित किया जाएगा ।