क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

निमियाडीह गांव में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी सब्बू खातून पुत्री स्व. जफरुद्दीन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, जब किशोरी घर पर अकेली थी और घर के परिजन किसी कार्य से बाहर गए हुए थे।
जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि सब्बू खातून दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी पीएम हाउस में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मृतिका अपने माता-पिता के निधन के बाद अपने चाचा मुजफ्फर अंसारी के यहां रहती थी ।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।