1 min read

पहलगाम आतंकी हमले से मुस्लिम समाज में रोष,

Crime journalistसम्पादक-सेराज खान

संवाददाता-नसीम अहमद

पहलगाम आतंकी हमले से मुस्लिम समाज में रोष,
आतंकवादियों के खिलाफ की निकाली कैडिंल मार्च।
आतंकियों के खिलाफ किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।

रेनूकूट-बीते 22 अप्रैल कश्मीर के पहलगाम में हुई 26निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थीं। इस घटना के विरोध में मंगलवार दिनांक -29/04/2025 को रेनूकूट, पिपरी, मुर्धवा के कई मुस्लिम और सामाजिक संगठनों ने मिलकर विरोध करते हुए काली पट्टी बांध कर कैडिंल मार्च निकाली और श्रद्धांजलि दी।

जामा मस्जिद रेनूकूट के चेयरमैन श्री लियाकत अली खान, रजायें मुस्तफा कमेटी के चेयर मैन श्री शेख जलालुद्दीन, जामा मस्जिद जरनल सेकेट्ररी श्री नसीम अहमद, सभासद श्री नौशाद मियां के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उलेमा और मुस्लिम समाज के लोग जामा मस्जिद रेनूकूट के ग्राउण्ड में एकत्र हुए।

यहां एकत्र तमाम सामाजिक संगठन के लोग आतंकी घटना का जबरदस्त विरोध किया।सभी ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।

इसी क्रम में एकत्र हुए मुस्लिम समुदाय के लोग क्रमबद्ध तरीक़े से हजारों की संख्या में जामा मस्जिद रेनूकूट से पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, का नारा लगाते हुए रेनूकूट चौकी पहुंच कर कैडिंल जलाया तथा पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

मुस्लिम समाज के लोगों ने पिपरी थानाध्यक्ष श्री नागेश सिंह जी को प्रधानमंत्री की संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और इनको शरण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर इसका बदला लिया जाए। भारतीय सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चला कर पाकिस्तान और आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उग्रवाद की जड़ को समाप्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न होने पाए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष,सुरजओझा,व्यपार मंडल उपाध्यक्ष रियाज कुरौसी,सभासद अफताब खान पिपरी,गौसिया अहमद रज़ा के इमाम कयामुद्दीन साहब,जामा मस्जिद रेनूकूट के सदर हाजी आलम साहब,उप सदर मोबिन खान साहब, नसीम अंसारी,शराफत भाई,इंडियन समाज सेवी के सोनूखान,इरसाद,अनीस,मोनीस,पिपरी मस्जिद इमाम, इस्लामिया मदरसा के इमाम रियाज साहब,शराफत भाई,शहजाद भाई,वकील भाई, लकी,सभासद अजीम खान,सत्तारभाई,मेराज,सन्ने,
खुर्शीद भाई, नासीर भाई, तनवीर, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।