1 min read

आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति सूची में नाम लेकिन दूसरे की नियुक्ति , फर्जी नियुक्ति का आरोप

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति सूची में नाम लेकिन दूसरे की नियुक्ति , फर्जी नियुक्ति का आरोप।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मेरिट सूची में नाम आने के बाद भी आवेदिका की नियुक्ति नहीं की गई, जबकि मेरिट सूची में नाम नहीं होने के बाद भी दूसरे आवेदिका की नियुक्ति कर दी गई।
ग्राम पंचायत अमवार निवासिनी प्रार्थनी उज्जवल कौशिक का नाम मेरिट सूची में आया था, लेकिन उनकी जगह दूसरी महिला की नियुक्ति कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उज्जवल कौशिक के सारे अभिलेखों का सत्यापन कराया गया, लेकिन नियुक्ति पत्र जारी होने पर दूसरे के नाम से नियुक्ति पत्र जारी कर मोटी रकम ले ली गई।
प्रार्थनी उज्जवल कौशिक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है और दूसरी महिला की नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मामले की जांच शीघ्र नहीं कराई गई तो प्रदेश शासन को लिखित पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी।