1 min read

एक फर्म को लगातार मिल रही गावों में सामग्री आपूर्ति का ठेका, सचिवों पर उठ रहें सवाल

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एक फर्म को लगातार मिल रही गावों में सामग्री आपूर्ति का ठेका, सचिवों पर उठ रहें सवाल।

सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के विरुद्ध है मामला।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। यहाँ के ग्राम पंचायतों में एक ही फर्म को लगातार सामग्री आपूर्ति का ठेका दिया जा रहा है, जिससे सचिवों की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।
वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के लिए निविदा प्रकाशन का कार्य जारी है, लेकिन दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में संबंधित सचिव अपने चहेते फर्म को टेंडर देने के फिराक में जुट गए हैं।
सूत्रों की मानें तो दुद्धी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में सेटिंग के तहत लगातार एक फर्म से सामग्री आपूर्ति ली जा रही है, जिससे सरकारी धन की बंदरबाँट की आशंका है। यह एक बड़ा सवाल है जो जाँच का विषय है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि विभिन्न गावों में लगातार आपूर्ति देने वाले फर्मों की जाँच की जाए। यह मामला सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के विरुद्ध है, और इसकी जाँच होनी चाहिए।