क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रक्तविर शाहरुख ने रोजा रखते हुए किया जरूरतमंद महिला के लिए रक्तदान।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी एक्सप्रेस के सदस्य शाहरुख खान दुद्धी नगर के सटे मल्देवा निवासी ने महिला जमीला बानों उम्र 45 वर्ष दुद्धी, वार्ड नम्बर 11 को ब्लड डोनेट किया।महिला जमीला बानों का हिमोग्लोबिन 5.4 था। ब्लड की सख्त आवश्यकता थी घर में कोई उस लायक नहीं था जो रक्तदान कर सके।महिला मख्तब जब्बारिया स्कूल में दाई के पद पर कार्यरत हैं जो निहायत ही गरीब असहाय हैं।

इस बाबत फत्तेह मुहम्मद साहब ने विकास अग्रहरि से संपर्क किया की महिला को ब्लड की अति आवश्यकता है लेकिन ब्लड बैंक में B पॉजिटिव ब्लड नहीं होने की वजह से उन्होंने ब्लड नहीं मिल पा रहा हैं।रमजान के इस पाक महीने में रोजेदार रक्तविर शाहरुख खान को यह बात पता चलते ही शाहरुख ने रोजा खोलने के बाद शाम को रक्तदान करने की इच्छा संस्थापक विकास अग्रहरि से मुलाकात कर ब्लड बैंक जाकर अपना कीमती रक्तदान किया। इस मौके पर विकाश अग्रहरि, नंदनी स्वीट्स के प्रोपराइटर गुड्डू कुमार गुप्ता,ब्लड बैंक के L T राकेश तिवारी उपस्थित रहें।शाहरुख को रक्तदान करने व इस नेक कार्य करने पर लोगों ने भूरि भूरि प्रसंशा की।