क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
चाँद रात से तराबीह सुरू कर नमाज अदा कर रब्ब के बारगाह में सब ने दुवा के लिए उठाई हाथ,आज से रोजा सुरू-
सहरी और इफ्तार की तैयारीयों में जुटे लोग।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)रमजान का मुकद्दस माह शनिवार की शाम चाँद देखते ही लोगो ने एक दूसरे को मुबारकबाद देने लगें,पवित्र पाक रमजान माह को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला रोजा रखने का सिलसिला रविवार से शुरू होगा। शनिवार की शाम चाँद दिखने के साथ ही लोग सहरी और इफ्तार साथ तराबीह की नमाज अदा करने की तैयारियों में जुट गए। बाजार में सहरी व इफ्तार के सामानों की खरीद-फरोख्त के लिए भीड़ से रौनक बढ़ गई। मस्जिदों में तराबीह शुरू हो गई।दुद्धी जामा मस्जिद में पूरी रमजान तराबीह पढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा।वही मख्तब जब्बारिया में चाँद रात से 10 रमजान तक तराबीह की नमाज अदा कराई जाएगी।
दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय बघाडू के संस्थापक हुजूर नसीरे मिल्लत ने बताया कि जब रमजान के महीने की पहली रात आते ही जन्नत के रास्ते खोल दिए जाते हैं,जहन्नम के रास्ते बंद कर दिए जाते हैं,सैतान को कैद कर लिया जाता हैं, जो इस मुबारक माह की आखिरी रात तक जन्नत के रास्ते खुले रहते हैं।
इस माह की किसी भी रात में नमाज अदा करने वाले शख्स को हर नमाज के बदले 700 नेकियां मिलती हैं। इस महीने में नेकी का कोई काम करने वाले को फर्ज अदा करने जितना सवाब मिलता है। यह रमजान का पाक महीना है इस माह में 1 महीना मुसलसल रोजा रखना रहता हैं।