क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
रक्तवीर अफसार रजा ने किया जरूरत मंद बच्चे के लिए 24 वॉ रक्तदान।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पिछले कई सालो से लगातार उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा जरूरत मंद लोगो को नि:शुल्क और निस्वार्थ मन से रक्तदान की सेवा दे रही है। और अब तक संस्था में लगभग 800से ज्यादा लोगो को रक्त उपलब्ध करवाए है।आपको बता दे कि ए टीम ब्लड आन काल काम करती है समय समय पे जरूरतमंदों को जीवनदान देने का काम करती है।
*रक्तवीर अफसार रजा जो की दुद्धी के निवासी है और उम्मीद फाउंडेशन दुद्धी के संस्थापक है। जब उनको पता चला की 6 वर्षीय आरसी निवासी बीरबल झारखंड ब्लड की अति आवश्यकता है तब वह बच्चे का जीवन को ध्यान में रखकर अपना कीमती ब्लड O+ ब्लड दुद्धी ब्लड बैंक में जा कर दिए महत्वपूर्ण रूप से रक्तदान किया । जिसमे मरीज का हिमोग्लोबिन 4.2 था उनको रक्तदान कर इन्होंने अपना 24 वॉ रक्तदान पूर्ण किया। संस्था कई सारे लोगो के मदद के लिए कदम उठा रही है यहां के लोगो से बहुत ही सहयोग मिल रहा है जिससे यह काम को भली प्रकार से कर पा रहे हैं। मौके पर उम्मीद फाउंडेशन के सदस्य अफरोज शाह, रामबाबू,एल टी राकेश तिवारी मौजूद रहे।