क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मृत अवस्था में युवक का मिला शव, हड़कंप।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान के अतिथि मंच पर आज सुबह एक युवक का मृत अवस्था में शव देखा गया ।जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ।घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह मॉर्निंग वॉक एवं योगाभ्यास करने पहुंचे लोगों की नजर उक्त लेटे व्यक्ति पर गई।व्यक्ति के पास एक महुआ वाली शराब की बोतल के साथ कुछ दवा कागजात रखें थे ।उक्त व्यक्ति की ओर से किसी प्रकार की कोई गतिविधि हलचल नजर नहीं आई तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह जब युवक को देखा तो युवक मृत था। मृतक युवक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई। मृतक युवक की पहचान श्यामलाल गोड़ 35 पुत्र गंभीर सिंह गोड़ निवासी धूमा थाना विंढमगंज के रूप में हुई ।पुलिस ने मृतक की सूचना घूमा गांव के ग्राम प्रधान एवं परिजनों को दे दी है ।पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेजवा दिया है ।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।