क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बैडमिंटन टूर्नामेंट, आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को 21-09 और 21-15 से हराया।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर स्थित टाऊन क्लब खेल क्रिकेट खेल मैदान पर चल रहे 18 वें बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुकाबले में शुक्रवार को कई रोमांचक मैच खेले गए।जिसमें बैडमिंटन टूर्नामेंट में आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को 21-09 और 21-15 से हराया।
सेमीफाइनल मुकाबले में दुद्धी के अर्शलान और आकाश पांडे ने दुद्धी के ही रेहान और गौस को 21-19 और 21-14 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने डाल्टनगंज के शौर्य और नरेन्द्र को 21-10 और 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
ओबरा के हर्षित और मृत्युन्जय ने वाराणसी के आदित्य और अभिषेक को 21-17 और 21-17 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
गढ़वा के चन्दन और राजन ने वाराणसी के सागर और करन को 21-5 और 21-10 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने आजमगढ़ के ही शुभम और आयुष को 21-11 और 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओबरा के हर्षित और मृत्युन्जय ने गढ़वा के चन्दन और राजन को 21-19, 11-21 और 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दुद्धी के इस टूर्नामेंट में कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों ने भाग लिया ।