क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अंबेडकर जी को कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान-दीपक शाह
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान के अन्तर्गत दुद्धी मंडल के बघाडू सेक्टर में स्थित कल्पना विकास बालिका इण्टर कॉलेज में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा कि संविधान के जनक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस की सरकार ने कभी भी सम्मान देने का काम नहीं किया। यहां तक कि 1952 और 1954 के चुनाव में डॉ भीमराव अंबेडकर जी को हराने के लिए कम्युनिस्टों के साथ मिलकर रणनीति बनाई और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने स्वयं उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया। नेहरू सरकार में मंत्री रहते हुए भी डॉ अम्बेडकर को रक्षा और विदेश मामलों के समितियों से बाहर रखा गया।काका कालेलकर आयोग ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए सिफारिश की थी लेकिन नेहरू सरकार ने इसे खारिज कर दिया था जिससे यह साफ हो गया था कि सामाजिक असमानता को सुधारने में कांग्रेस की कोई मंशा नहीं थी।इस प्रकार कांग्रेस ने हर जगह उनका विरोध किया यहां तक कि उनको भारत रत्न तक नहीं दिया ।इस अवसर पर महामंत्री प्रेमनारायण सिंह, विद्यालय के अध्यापक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रही।