Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

पुलिस प्रशासन की गाड़ी खड़ी इन्तजार कर रहे हैं मार पीट का पत्रकारो को चुनौती दे रहे रईश कुरैशी!

दोस्तपुर सुल्तानपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर!

सुल्तानपुर।माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों को चूर चूर करने में लगे रईस कुरैशी
मुख्यमंत्री जी के द्वारा कान्हा गौशाला निर्माण पर रोक लगाने के लिए दोस्तपुर थाना क्षेत्र कस्बे के रईश कुरैशी ने पत्रकारों को एक विवेश समुदाय के लोगों को अपशब्द भाषा का प्रयोग कर पत्रकारिता जगत को ही ललकारा है जिस पर रईश कुरैशी ये चाहते थे कि कान्हा गौशाला निर्माण कार्य ना हो सके और उस जमीन को कब्रिस्तान के नाम पर दे दिया जाय ऐसे में जब पत्रकारों ने यह कहा कि जब यह जमीन कान्हा गौशाला के नाम से निर्माण शुरू हो चुका है तो आप इसका विरोध ना करें तो रईश कुरैशी ने देश के चौथे स्तम्भ को ही ललकारा और कहा कि यहां जितने भी पत्रकार हैं वो सब हिन्दू समाज से ही जुड़े हुए हैं ऐसे में इस मामले पर पहुंचे थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने अपने सुझ बूझ का प्रयोग कर मामले को शांत किया इन सब बातों को लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश है क्योंकि यहां मान प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाने का कार्य रईश कुरैशी के द्वारा किया गया है!