क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
प्रदेश ब्यूरो दिल्ली-एड0 दीपमाला(सुप्रीम कोर्ट)
क्राइम जर्नलिस्ट प्रदेश ब्यूरो दिल्ली मा0 उच्च न्यायालय के एड0 दीपमाला,डब्ल्यूसीसी द्वारा हुई सम्मानित।
नई दिल्ली।(प्रदेश ब्यूरो)क्राइम जर्नलिस्ट के प्रदेश ब्यूरो दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही एड0 दीपमाला को दिल्ली के डब्ल्यूसीसी में सराहनिय कार्य करने हेतु माननीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें डब्ल्यूसीसी में ऑल इंडिया पीपुल्स relations officer की रैंक भी मिली है, जिससे महिलाओ के प्रति हो रहे क्राइम को रोक थाम एवं कम किया जा सके, और उनकी सुरक्षा के लिए अवश्यक कदम उठाये जा सके।
चाहे वो पीडित किसी भी जिला हो या कोई भी राज्य हो, उन सभी महिलाओं की सहायता एवं क्राइम कंट्रोल के लिए हमेशा तत्पर रहेगी दीपमाला।
देश के उच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में एड0 दीपमाला न्यायिक कार्य में लगी रहती हैं,एड0 दीपमाला महिलाओं के प्रति हमेशा सजग रहती हैं। क्राइम कंट्रोल होगा चाहे वह कार्य न्यायालय सम्बंधित हो या कलम के माध्यम से मीडिया सम्बंधित हो।दबे कुचले महिलाओं के प्रति हमेशा सजग रहेगीं एड0 दीपमाला।
एड0 दीपमाला वतर्मान में क्राइम जर्नलिस्ट में दिल्ली प्रदेश ब्यूरो के पद पर कार्यरत हैं साथ देश के मा0 उच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक कार्य मे लगी हैं।सम्मानित होने पर क्राइम जर्नलिस्ट के पूरे परिवार एवं सभी देशवासियों को बधाई,शुभकामनाएं,एवं मुबारकबाद दी हैं।