क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सोनभद्र डीएम ने कनहर परियोजना का किया निरीक्षण।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह ने रविवार को बहुउद्देश्यीय कनहर सिचाई परियोजना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मुख्य बांध का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के सम्बंधित अधिकारी से बांध को लेकर जानकारी लिया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्पिलवे, मुख्य गेट के साथ फील्ड हॉस्टल में बने परियोजना के मॉडल को देखकर बांध का विभिन्न जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान विस्थापित नेता ईश्वर प्रसाद निराला ने जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन देते हुए छूटे हुए विस्थापित परिवार को मुवावजा के लिए मांग किया। दुद्धी-अमवार मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी निर्माण कार्य के लिये मांग किया। निरीक्षण के पूर्व फील्ड हॉस्टल परिसर में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, रवि श्रीवास्तव,नन्दलाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
