1 min read

झारखंड ने यूपी को 26 रनों से हरा ट्राफी पर महिला टीम के खिलाड़ियों ने कब्जा किया

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

झारखंड ने यूपी को 26 रनों से हरा ट्राफी पर महिला टीम के खिलाड़ियों ने कब्जा किया।

दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी नगर के टीसीडी मैदान में खेले जा रहें क्रिकेट मैच,अधिक जानकारी के लिए अपने लेखनीय के माध्यम से बता दु खेल एक त्योहार का दुद्धी नगर में खेला जा रहा क्रिकेट का महाकुम्भ 13वें अंतरराज्यीय महिला मैच इच्छिता कप की खिताबी भिड़ंत में बेहतरीन रणनीति और प्रतीक्षा की धुआंधार बैटिंग की बदौलत झारखंड रांची की टीम ने यूपी वाराणसी को 26 रनों के से हरा दिया। मैच का टॉस रांची की कप्तान प्रगति ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 5 विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें टीम के प्रमुख आकर्षक बल्लेबाज प्रतीक्षा ने 6 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा प्रगति ने 3 चौकों की मदद से 31 रन व सुधा ने 2 छक्के व 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए। वाराणसी यूपी के गेंदबाजों में रिमझिम ने 2 तथा काजल व सलोनी ने 1-1 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में

बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी यूपी की टीम निर्धारित 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 120 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें मध्यमक्रम की सुरभी ने 2 चौके की मदद से 23 रन, प्रियंका ने 2 चौके की मदद से 12 रन व अजिता ने 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए। रांची बिहार के गेंदबाजों में इशिका ने 3 विकेट, अंशिका ने 2 विकेट तथा किरण ने 1 विकेट हासिल

किया। इस प्रकार रांची की टीम वाराणसी यूपी की टीम को 26 रनों से पराजित कर दिया। विनर एवं रनर टीम कप के साथ साथ वूमेन ऑफ द मैच प्रतीक्षा को मुख्य सम्मानित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका सुनील गुप्ता एवं रितेश ने निभाई। स्कोरिंग निशांत व अयाज ने की और मैच की कमेंट्री सुनील जायसवाल व जितेंद्र जौहरी ने किया।