क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ,टीसीडी के जनक व नगर के वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल दास जायसवाल पंचतत्व में विलीन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय नगर को नगर पंचायत घोषित होने के उपरांत प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाने वाले ,टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के जनक व नगर के प्रतिष्ठित मोटर पार्ट्स व्यवसायी स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल बुधवार की दोपहर कनहर -ठेमा संगम तट पर पंचतत्व में विलीन हो गए , दुद्धी नगर के तमाम रहवासी ,प्रियजन ,परिजन व मित्रगण इसके साक्षी बनें। गोपाल दास जायसवाल के पुत्र उत्कर्ष जायसवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी और देखते ही देखते अग्नि की प्रबल जवाला में वे पंच तत्व में विलीन हो गए ,इस दौरान भारी संख्या में नगरवासियों ने स्मशान घाट पर अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी।उनके निधन पर बुधवार को जगह जगह शोक सभा आयोजित की गई ,उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संकट मोचन मंदिर प्रांगण में ,टीसीडी के खिलाड़ियों ने टाउन क्लब मैदान पर,अधिवक्ताओं ने कचहरी में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और न्यायिक कार्य से विरत रहें।
बता दे कि नगर के प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाने वाले गोपाल दास जायसवाल की मंगलवार की सुबह पेट फूलने की शिकायत पर स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया ,जहाँ उपचार उपरान्त चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा दोपहर दो बजे छोड़ दिया गया जब वे घर आये तो शाम 5 बजें एकाएक तबियत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें पुनः चिकित्सक को दिखाया गया ,परीक्षण उपरान्त चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी ने उन्हें बाहर दिखाने की सलाह दी ,परिजन उन्हें लेकर वाराणसी प्रस्थान कर गए ,कि जैसे ही मारकुंडी घाट पहुँचे उनकी सांसे थम गई ,परिजन रात्रि में पार्थिव शरीर के साथ वापस घर आये और बुधवार को कनहर ठेमा संगम तट पर उनका दाह संस्कार किया गया।इस दौरान लोग उनके व्यक्तित्व व नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के सराहते नही थके।वे सभी धर्म के प्रिय थे इसका नजारा उनके आवास व कनहर ठेमा संगम तट पर देखने को मिला ,उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोग उमड़े रहे।
बता दे कि 02/02/1988 से 02/12/2005 तक वे दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहें ,एक बार इनकी पत्नी नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं ,वहीं इस दरमियान टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के भी अध्यक्ष बने रहें।