क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
राजकीय महाविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए दो छात्र, किया गया रेस्टीकेट।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर में स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्याल में बुधवार को चल रही सेमेस्टर परीक्षा के प्रथम पाली के दौरान एक नकलची नकल करते हुए पकड़ा गया।जिसे महाविद्याल की आंतरिक सचल दल ने रेस्टीकेट कर दिया। वही दूसरी पाली के परीक्षा के दौरान भी एक छात्र नकल करते हुए धराया जिसे रेस्टीकेट कर दिया गया है। महाविद्याल के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बताया कि बुधवार की सुबह प्रथम पाली में बीएससी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया।, वही दूसरी पाली के परीक्षा के दौरान भी एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। दोनों को तत्काल रिस्टिकेट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि आज की सेमेस्टर परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 120 छात्र /छात्राएं व द्वितीय पाली में 28 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।