क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तहसीलदार आवास मरम्मत सहित अन्य कायाकल्प का भुगतान नही होने से नाराज ठेकेदार, भुगतान की मांग
तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर किया भुगतान की मांग
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार को दुद्धी तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर तहसीलदार आवास मरम्मत सहित अन्य कायाकल्प का भुगतान नही होने का मामला प्रकाश में आया है। युवा व्यवसायी एवं कंट्रैक्टर पंकज कुमार ने तहसील समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि तत्कालिक तहसीलदार व एसडीएम के मौखिक आदेशानुसार आवासीय मद से तहसीलदार साहब का आवास का कायाकल्प कराने का आदेश दिया गया था जिसे प्रार्थी द्वारा श्रीमान् जी के देख-रेख में सम्पूण कार्य पूर्ण कराया गया है।उक्त कार्य में कुल लागत लगभग रू0 1400000/- (चौदह लाख रूपये) लगे है, जिसमें मात्र रू० 300000/- (तीन लाख रूपये) का भुगतान ही किया गया है। शेष भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। प्रार्थी वर्तमान तहसीलदार व उपजिलाधिकारी से भुगतान के लिए सम्पर्क निरन्तर करता रहा है परन्तु अभी तक कोई भुगतान नही हो सका।भुगतान की मांग करने वाले व्यवसायी का कहना हैं कि उक्त कार्य की नापी/मेजरमेन्ट पीडब्ल्यूडी या अन्य किसी संस्था/विभाग के इंजीनियर से मापी कराकर शेष भुगतान कराने की गुहार लगायी हैं।