Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

सुल्तानपुर में आइजीआरएस शिकायतों में हो रही फर्जी रिपोर्टिंग, खुली पोल!

सुल्तानपुर – शासन की अति महत्वकांक्षी पहल आईजीआरएस में जिले के अफसर फर्जी रिपोर्टिंग कर रहे हैं। असरोगा टोल प्लाजा के आसपास की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई स्थाई और अस्थाई दुकानों के मामले पर प्रांतीय खंड 3 के जिम्मेदार अधिकारी अतिक्रमणकारियों को बचाने में जुटे हुए हैं। लखनऊ एनएचआई का कार्य क्षेत्र होने के बावजूद फर्जी रिपोर्टिंग करते हुए इसे वाराणसी एनएचआई का कार्यक्षेत्र दर्शाया जा रहा है। अधिवक्ता दीपक कुमार एडवोकेट ने मामले की शिकायत जिला अधिकारी से करते हुए दोषी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग उठाई है।