Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
नववर्ष पर 21 लाख की दो सड़कों का लोकार्पण, माडल ग्राम पंचायत की सौगात!
सुल्तानपुर – ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में नव वर्ष के पहले दिन 21 लाख की दो सड़कों का लोकार्पण किया गया। कुड़वार विकासखंड के बहमरपुर भाजपा नेता/प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा द्वारा दो सड़कों का निर्माण गांव को कीचड़ मुक्त गांव बनाने की दिशा में किया गया था। दर्जनों की संख्या पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में सुल्तानपुर जिले का मॉडल गांव बहमरपुर को बनाया जाएगा। इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिकों को ऊनी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान रामकुमार कश्यप की मौजूदगी में दोनों नवनिर्मित सड़कों को ग्राम वासियों समर्पित कर दिया गया। इस मौके पर राजू मिश्रा, कृष्ण दत्त मिश्रा, शिवभूषण मिश्रा, जगदीश ओझा, राम अचल यादव, श्रवण प्रजापति, कल्लू खान, सुल्तान अहमद, निजाम भाई, राम बहादुर यादव, तुंगनाथ मिश्रा, विजय नाई आदि मौजूद रहे।