क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
संघर्षपूर्ण मुकाबले में राबर्ट्सगंज ने ओबरा टीम को हराया।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर के टीसीडी मैदान में चल रहा क्रिकेट मैच ब्रहस्पतिवार को राबर्ट्सगंज व ओबरा के बीच मैच खेला गया जिसमें अंतिम दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर डा. एचपी सिंह अकादमी राबर्ट्सगंज की टीम ने जीत हासिल की। राबर्ट्सगंज टीम के ऋषभ राज को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस राबर्ट्सगंज के कप्तान पंकज ओझा ने जीता व पिच की नमी भांप पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। ओबरा टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 173 रन बनायी। जिसमें रोशन ने चार छक्का और पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 66 रन व सिद्धांत ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अमित ने 19 व मारकंडे ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए रावर्टसगंज की टीम के कप्तान पंकज ओझा, प्रदीप और राजवर्धन ने दो-दो विकेट हासिल किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी रावर्टसगंज की टीम 19.5 ओवर में अपने सात विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। 5 सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी जल्दी टूट जाने के बाद ओबरा की टीम ने जल्दी-जल्दी दो और विकेट लेकर मैच अपने पाले में कर लिया। लेकिन प्रथम पायदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ राज ने बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और 10 चौके की मदद से सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेलकर अपने
टीम को ठोस आकार प्रदान किया। सुभाष ने भी 29 रन बनाकर ऋषभ का साथ निभाया। बाद में सूर्यांश ने 24 रन तथा कप्तान पंकज ओझा ने 20 रन बनाकर जीत का सेहरा अपनी टीम के सिर बंधवाया। गेंदबाजी करते हुए ओबरा के खिलाड़ियों में सूर्य प्रकाश व अनुराग ने दो-दो व अनिल ने एक विकेट हासिल किया। सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेलने वाले रावर्टसगंज के बल्लेबाज ऋषभ को मैन ऑफ द मैच घोषित कर वेटरन खिलाड़ी सलीम खान के हाथों पुरस्कृत किया गया। अंपायर नगेंद्र राज व सुनील गुप्ता रहे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी एवं ओमकार शुक्ला, स्कोरिंग निशांत मोहन व अयाज ने किया। शुक्रवार को रांची व बलिया के बीच प्रथम चक्र का मैच खेला जाएगा।