क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

हर व्यक्ति हर साल नए साल को लेकर अलग अलग ढंग से सेलिब्रेट करने की योजना बनाता हैं,

दुद्धी, सोनभद्र।हर व्यक्ति हर साल नए साल को लेकर अलग अलग ढंग से सेलिब्रेट करने की योजना बनाता हैं, जिससे यादगार पल को भविष्य के लिए संजोया जा सके। कुछ ऐसे ही सपना लिए दुद्धी तहसील का एक कर्मचारी अशोक कुमार हर नए साल पर तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को गुलाब का फूल देकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत करने की परम्परा को बनाए हुए हैं।आज बुधवार को 1 जनवरी 2025 के आगाज के पहले दिन भी इसी परम्परा का निर्वहन किया। आज के हाइटेक समय में जहाँ लोग नए साल पर पिकनिक स्पॉट या कोई मनोरम स्थल पर जाकर नए साल का आगाज करते है वहीं दुद्धी तहसील में तैनात कर्मचारी अशोक कुमार अपनी सादा जीवन उच्च विचार को लिए हुए हर नए साल गुलाब का फूल देकर स्वागत करते हैं, जिसे देख हर कोई उनके जज्बे और उच्च विचार की सराहना करते हुए नहीं थक रहें हैं।

दुद्धी तहसील में तैनात कर्मचारी अशोक कुमार ने बताया कि दुद्धी में पहली पोस्टिंग 16 फ़रवरी 1985 को हुई हैं, तब से ही मन में विचार आया कि हर नए साल को यादगार बनाया जाय और उसके बाद से हमने हर नए साल पर तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं का स्वागत एक गुलाब का फूल देकर तथा लड्डू खिलाकर करने की परम्परा की शुरुआत की तब से अनवरत हर साल अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को फूल देकर स्वागत करने की परम्परा सी बन गई। उन्होंने बताया कि इस तरह स्वागत से नई साल की शुरुआत होती हैं और यह परम्परा करीब 38 सालों का सफर तय कर लिया हैं।बता दें कि इनकी ईमानदारी, सादगी और मेहनत को देखते हुए इन्हें इस परम्परा के लिए सम्मानित भी किया गया हैं।