क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

माता-पिता के पुण्यतिथि पर 150 असहाय लोगों को कंबल वितरण कर पुत्र ने पिता के सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विकासखण्ड के विण्ढमगंज सोनभद्र थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा निवासी समाजसेवी अशोक कुमार जायसवाल ने अपने स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया। मंगलवार को पिता स्वर्गीय भगवान दास जायसवाल व माता भामीनी देवी के पुण्यतिथि पर शीतलहर से प्रभावित असहाय लगभग 150 लोगों में ठंड के मद्देनजर कंबल व भोजन का वितरण किया। पिता के पुण्य कर्मों का तब विशेष मायने रखता है जब जीवित व मृत्यु उपरांत भी सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपने माता-पिता के स्मृतियों को अच्छे सराहनीय कार्यों के माध्यम से यादगार और ऐतिहासिक बनाने का कार्य पुत्र के द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में पिता के चौथे पुत्र
अशोक जायसवाल ने अपने माता-पिता के पुण्यतिथि पर मां काली मंदिर के प्रांगण में दिनांक 31 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार समय लगभग 11 बजे पिता स्वर्गीय भगवान दास जायसवाल व माता भामीनी देवी के चित्र पर पंडित मनोज कुमार तिवारी के द्वारा पूजन अर्चन करने के पश्चात कंबल व भोजन वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अशोक कुमार जायसवाल की माने तो स्वर्गीय पिता भगवान दास जी द्वारा दिनहिन गरीब असहाय लोगों की सदा मदद किया करते थे। पुण्यतिथि पर बीते वर्षों से लगातार ठंड के मौसम में क्षेत्र के असहाय व गरीब लोगों को चयनित करके कंबल व भोजन का वितरण कर अपने माता-पिता को याद किया करता हूं। उक्त पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजन की प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। इस सराहनीय पल के साक्षी राजू रंजन तिवारी, विनोद जायसवाल, रवि शंकर जायसवाल, नगर पंचायत दुद्धी स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, महावीर सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार तिवारी, पप्पू गुप्ता,अजीत जायसवाल, संजय जयसवाल,लालू चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता,प्रवेश गुप्ता, रोशन गुप्ता,आनंद चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहें।

You missed