क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मानित होंगे दुद्धी के अफसार रज़ा रक्तवीर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आगामी 11/12जनवरी 25 को दरभंगा बिहार में होने वाले एतिहासिक दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में दुद्धी के रक्त मित्र अफसार रज़ा रक्तवीर उम्मीद फाउंडेशन दुद्धी के संस्थापक व कई सामाजिक कार्यरत रक्तदाताओं को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।अफसार रज़ा रक्तवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि लागातार बिना भेद भाव के कार्य कर रहे भारत के सभी करीब 100 रक्तवीरो को सम्मानित किया जाएगा । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि अफसार रज़ा रक्तवीर उत्तर प्रदेश जिला सोनभद्र शहर दुद्धी में रक्तदान के क्षेत्र में और समाज सेवा के क्षेत्र में लगभग 7 सालों से जो कार्य कर रहें है बहुत सराहनीय है अब तक 22 बार अपनी टीम रक्त दान शिविर के जरिए हजारों लोगों की मदद कर चुकी हैं। दुसरो की मदद करना बहुत बड़ी सेवा है मेरी संस्था अपने शहर में कीर्तिमान स्थापित करने वालों को सम्मानित करते हुए खुद में गर्व की अनुभूति महसूस कर रही हैं ,इस सम्मान समारोह में पूरे भारतवर्ष से करीब एक 100 लोग शामिल होंगे।